उत्तर प्रदेश : हापुड़ में गांजा तस्करी मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 10-10 साल की सजा

Hapur News : अपर जिला जज (त्वरित न्यायालय द्वितीय) की अदालत ने गांजा की बड़ी खेप की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए दस-दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। एक आरोपी को साक्ष्य व गवाहों के आधार पर दोषमुक्त किया गया है।
मामले की पूरी जानकारी
13 नवंबर 2020 को थाना सिंभावली पुलिस ने 189 किलोग्राम गांजा पाउडर के साथ जिला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर निवासी सलमान, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदर गेट निवासी आसिफ व नौशाद को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने जांच के आधार पर बाद में आरोपियों के एक साथी मोहल्ला सिकंदर गेट निवासी बिलाल का नाम भी मुकदमे में शामिल किया गया था।
न्यायलय का फैसला
सोमवार को अपर जिला जज (त्वरित न्यायालय द्वितीय) वीरेश चंद्रा ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सलमान, आसिफ व नौशाद को दोषी करार देते हुए उन्हें दस-दस साल के कारावास और एक-एक लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड जमा न करने पर दोषियों को छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। न्यायाधीश ने साक्ष्य और गवाहों के आधार पर बिलाल को दोषमुक्त करार दिया।





