Nationalउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारतराज्यराज्यस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कोरोना ने दी दस्तक, महिला समेत जिले में मिले 2 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। हापुड़ में कोरोना के दो नए मामले...

Hapur News : जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। हापुड़ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जहां मेरठ रोड आवास विकास की एक युवती और शिवपुरी के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है, दोनों मरीजों की दिल्ली यात्रा का इतिहास है। हालांकि दोनों मरीज घर पर ही आइसोलेट है। वहीं दो मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

ऐसे हुई पुष्टि

दरअसल, एलाइजा टेस्ट में दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को घर पर ही आइसोलेशन में रखा है। बताया गया है कि दोनों की ही ट्रेविलंग हिस्ट्री दिल्ली की रही है। वहीं सावधानी के तौर पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत छह कर्मचारियों के भी नमूने लिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने लोगों से कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ धोएं। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल में जांच कराएं।उल्लेखनीय है कि हापुड़ में कोरोना का पहला मामला 2 अप्रैल 2020 को सामने आया था। पहली लहर में लॉकडाउन के दौरान लोगों में भय का माहौल था। दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने जिले में गंभीर स्थिति पैदा की थी। उधर स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button