उत्तर प्रदेश : हापुड़ में लूट के मामले में फरार 20 हजार रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हाईवे पर की थी लाखों के माल की लूटपाट

Hapur News : हापुड़ की सिंभावली पुलिस ने लूट के एक मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक अन्य बदमाश की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मोहम्मद वसीम (पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी बरेली) ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। वसीम ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को वह अपने साथियों साबिर, वाहिद रजा और मोहम्मद महबूब के साथ एक कार में 133 शॉल और दो साड़ियां लेकर दिल्ली के बाजार में बेचने गए थे। इन सामानों की कुल कीमत 25 लाख रुपये थी। साबिर, वाहिद रजा, मोहम्मद महबूब और कार चालक नूर अहमद पीड़ित के मित्र थे, और यह सारा सामान उन सभी का था।
दिल्ली के बाजार में उचित दाम न मिलने पर पीड़ित और उसके साथी सारा माल लेकर वापस बरेली के लिए निकले। 25 अगस्त की रात लगभग 1 बजे, थाना सिंभावली क्षेत्र के फरीदपुर के पास हाईवे ओवरब्रिज पर पीछे से आई एक अज्ञात कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर मारपीट कर उनसे 133 शॉल और दो साड़ियां लूट लीं।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पहले ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब, आयुष (पुत्र देवेंद्र, निवासी मालियों वाला चौक, बरेली) को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है।




