Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ से अनोखी घटना, डॉक्टर से हथियारों के बल पर बाइक और अन्य सामान लुटकर बदमाश दे गए खुद की पुरानी बाइक

थाना बहादुरगढ़ के गांव नगलाबढ़ के पास शनिवार की रात को बाइक सवार बदमाशों...

Hapur News : थाना बहादुरगढ़ के गांव नगलाबढ़ के पास शनिवार की रात को बाइक सवार बदमाशों ने एक डॉक्टर को अवैध हथियार के बल पर लेकर बाइक, फोन और बैग लूट लिया और अपनी पुरानी बाइक देकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रविवार की सुबह डॉक्टर थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, थाना सिंभावली गांव वैठ निवासी बिलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खेड़ा में उनका एक क्लीनिक है। शनिवार की रात को करीब 10 बजे वह क्लीनिक को बढ़ाकर बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा थे। तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और तमंचा के बल पर नई बाइक, फोन और बैग को लूट लिया। इस दौरान बदमाशों को दया आई और उन्होंने अपनी पुरानी बाइक दी और मौके से मौके से फरार हो गए। पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। उसने बताया कि बैग में जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। इसके बाद घर जाकर परिजन को मामले की जानकारी दी।

क्या बोली पुलिस

बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद सिंह ने बताया कि बदमाशों ने जो बाइक दी हैं, वो गजरौला क्षेत्र से चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से बदमाशों की पहचान की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button