Bulandshahr: बुलंदशहर में नलकूप कुएं में कार्य कर रहे दो मजदूरों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
बुलंदशहर में नलकूप कुएं में कार्य कर रहे दो मजदूरों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर के तहसील सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित में आज निजी ट्यूबवेल के कुएं में कार्य करने के लिए उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव पिलखनी का महेश सैनी व गांव गफुरगढ़ी का चंद्रपाल एक किसान के खेत में बने नलकूप के कुएं में कार्य कर रहे थे। तभी हादसा होने पर दोनो को मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया । दोनो मजदूरों के शव राजकीय चिकित्सालय सिकंदराबाद लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्थिति का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संज्ञान लेते हुए दोनो मृतक मजदूरों को 04 – 04 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने के आदेश दिए । जिलाधिकारी ने मृतक मजदूरों के परिजनों से वार्ता कर उन्हे सांत्वना देते हुए कहा कि परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।