Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे, पुलिसकर्मी समेत 9 लोग दबे, एक महिला की मौत
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे, पुलिसकर्मी समेत 9 लोग दबे, एक महिला की मौत
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप में स्थित दो पुराने मकान आज देर रात करीब 2 बजे ढह गए। मकान ढहने के चलते एक सिपाही समेत कुल 9 लोग मलबे में दब गए। वहीं हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके चलते मकान के मलबे में दबे 7 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा, “यहां दो मकान ढह गए, जिसमें 9 लोग फंस गए। इनमें से 2 लोग खुद ही बाहर निकल आए और 7 लोगों को बचा लिया गया। एक महिला की मौत हो गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। मकान ढहने के बाद काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि अधिकारियों और बचाव टीम के पहुंचने के बाद गली में आवागमन बंद कर दिया गया था। इसके अलावा मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था।