अमर सैनी
नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने इंपीरियल ब्लू की 570 पेटी बरामद की है। इस शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सिंगल सर्विस रोड पर छपरौली कट के पास एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका। इस ट्रक पर लकड़ी की प्लाई लदी हुई थी। लेकिन इनके बीच शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान पंजाब के लुधियाना जिले के निवासी सुनील के रूप में हुई है।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार ने बताया कि इन दिनों बिहार में शराब बंदी लागू है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शराब काफी सस्ती है।इसका फायदा उठाने और आने वाली दिवाली व अन्य छुट्टियों का पूरा फायदा उठाने के लिए वे चंडीगढ़ से सस्ती अंग्रेजी शराब बिहार ले जाकर मोटा मुनाफा कमाते थे। इस बार उन्होंने 29 अगस्त की रात को चंडीगढ़ से ट्रक में प्लाईवुड बोर्ड के बीच छिपाकर 570 पेटी अंग्रेजी शराब लोड की। इसके बाद हमेशा की तरह रूट बदलते हुए इस बार वे दिल्ली में दाखिल हुए और नोएडा में सेक्टर की मुख्य सड़कों व एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से होते हुए जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। यहां से आगे वे पेरिफेरल मुरादाबाद रूट से बिहार जा रहे थे।
40-50 लाख का मुनाफा
आरोपी ने बताया कि इस शराब को बेचकर उन्हें करीब 40-50 लाख का मुनाफा होता। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। ट्रक नंबर के आधार पर भी जांच की जा रही है। जल्द ही उनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।