पानी और मरम्मत को लेकर सोसायटी में प्रदर्शन
पानी और मरम्मत को लेकर सोसायटी में प्रदर्शन
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-78 महागुन मॉडर्न सोसायटी में रविवार को लोगों ने धरना दिया। सोसायटी में पानी की किल्लत, खराब रखरखाव, रजिस्ट्री और एओए चुनाव को लेकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। सोसायटी परिसर में कई घंटे तक धरना दिया और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। सोसायटी में करीब 26 सौ फ्लैट हैं। यहां 18 और 26 मंजिल के करीब 32 टावर हैं। 2 बीएचके से लेकर 5 बीएचके तक के फ्लैट हैं। इनकी कीमत सवा करोड़ रुपये से लेकर साढ़े पांच करोड़ रुपये तक है।
आरोप है कि बिल्डर ने सिर्फ 50 फीसदी फ्लैटों के लिए ही पानी का कनेक्शन लिया है। बाकी 50 फीसदी फ्लैटों के लिए पानी का कनेक्शन नहीं लिया है। इससे सोसायटी में पानी की किल्लत हो रही है। प्राधिकरण की ओर से रोजाना करीब छह लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। जबकि सोसायटी को रोजाना 20 लाख लीटर पानी की जरूरत है। ऐसे में बोरवेल के जरिए पानी की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में पानी का टीडीएस बढ़ जाता है। सोसायटी प्रबंधन पर पानी का ढाई करोड़ रुपये से अधिक बिल बकाया है। सोसायटी के लोगों ने सभी फ्लैटों में पानी का कनेक्शन देने और पानी की निर्बाध आपूर्ति की मांग की है।
अपार्टमेंट में घटिया निर्माण सामग्री
सोसायटी निवासी प्रदीप नेगी ने बताया कि अपार्टमेंट में घटिया निर्माण के चलते फ्लैटों की बालकनी और प्लास्टर टूटकर गिर रहे हैं। इस कारण कई बार वाहनों को भी नुकसान पहुंच चुका है और कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। इसके बावजूद कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। सोसायटी में वर्षों से एओए के चुनाव भी नहीं हुए हैं। सोसायटी में एओए चुनाव न कराए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। वहीं एओए के कार्यवाहक अध्यक्ष मृदुल भाटिया ने बताया कि सोसायटी में तीन सौ से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री भी नहीं हो पाई है। सोसायटी के लोगों के लिए यह भी बड़ा मुद्दा है। सोसायटी के निवासियों के कई मुद्दे हैं लेकिन बिल्डर की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।