अमर सैनी
नोएडा। नेफोवा के पदाधिकारियों ने ग्रेनो वेस्ट में यातायात संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव को ज्ञापन सौंपा। उनसे ट्रैफिक लाइट सिस्टम लागू करने की मांग की।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की ग्रेनो वेस्ट में सुबह और शाम में ऑफिस जाने-आने के समय में जाम की समस्या अधिक रहती है। नेफोवा की टीम ने सर्वे कर सभी जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित किया है। उसकी डिटेल रिपोर्ट बनाई है। इस समस्या के निदान के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए, यह सब ज्ञापन में शामिल किया है। इसके अलावा ट्रैफिक लाइट सिस्टम को लागू करने के लिए निवेदन किया है। डीसीपी ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। इस मौके पर दिनकर पाण्डेय, राजकुमार राठौर, प्रतीश राय, डीके सिन्हा और दीपक गुप्ता शामिल रहे।