तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैक्टर और एसयूवी गाड़ी की टक्कर
तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैक्टर और एसयूवी गाड़ी की टक्कर
अमर सैनी
नोएडा। किसानों की तिरंगा यात्रा के दौरान एक ट्रैक्टर और एसयूवी गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर से एसयूवी गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच दोनों के चालकों के बीच नोंक झोंक भी हुई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों द्वारा गुरुवार को शहर में तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही थी। सेक्टर चाई फाई गोल चक्कर के समीप तिरंगा यात्रा में शामिल एक ट्रैक्टर और एसयूवी गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कार चला रहे प्रॉपर्टी डीलर ने ट्रैक्टर चालक पर टक्कर मारने का आरोप लगाया। प्रॉपर्टी डीलर ने इसका विरोध किया तो ट्रैक्टर चालक गाली गलौज करने लगा। इस बीच दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि किसी तरह पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। इस हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गाड़ी चालक ने इसकी शिकयात पुलिस से की है।