कालका से विधायक भी होंगे और सरकार भी कांग्रेस की, विकास में कसर नही छोड़ेंगे- प्रदीप चौधरी
रायतन क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में किया प्रचार, बोले बीजेपी ने कालका से भेदभाव किया
रिपोर्ट : कोमल रमोला
पिंजौर 27 सितंबर शुक्रवार को कालका से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने रायतन क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में चुनावी प्रचार करते हुए अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान कई गांवों में काफी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और बड़ी संख्या में लोग विधायक प्रदीप चौधरी को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि रायतन क्षेत्र में इतनी ज्यादा समस्याएं हैं। लेकिन सरकार ने कभी कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा बिजली की बहुत गंभीर समस्या हर समय रहती है। खासकर थोड़ा सा मौसम खराब होता है। कई घंटों के लिए लोग बिजली से परेशान होते हैं। इसके अलावा सड़कों की बुरी हालत है। पीने का पानी और लावारिस और जंगली जानवरों से लोग बेतहाशा परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में इन तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बीजेपी ने बेरोजगारी बढ़ाई हैं। नशे की रोकथाम के लिए कोई इंतजाम नही किए और यहां तक गांवों का विकास भी ठप्प पड़ा है। चौधरी ने कहा कि हमने क्षेत्र की समस्याएं उठाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। 5 करोड़ के काम सरकार ने मांगें थे वो काम करवाए और विधायक ग्राम आदर्श योजना की 2-2 करोड़ की ग्रांट से काम करवाया और 25 करोड़ सड़कों के लिए लगवाए और अन्य कई स्कीमें जो मिली हमने अपनी तरफ से कोई कमी नही छोड़ी। बीजेपी किस नाम पर वोट मांग रही है। उसके दो साल से कुशासन में तो कुछ हुआ नही और जब उनकी सरकार ही नही बन रही तो वो कैसे विकास के दावे कर रहे है।
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से आम जनता को फायदा मिलेगा। हम जनता से जो वादे कर रहे हैं। वो सब पुरे होंगे। इस बार हम विधायक भी होंगे और सरकार भी होगी।
बीजेपी की विधायक के साथ सांसद की योजना सिर्फ भ्रम, कांग्रेस के पास जनता का चुना सांसद है- प्रदीप चौधरी
प्रदीप चौधरी ने बीजेपी के विधायक के साथ सांसद मिलने के उसे सवाल को लेकर कहा कि यह सिर्फ एक भ्रम है। क्योंकि बीजेपी कह रही है कि विधायक के सांसद सांसद मिलेगा। लेकिन कांग्रेस के पास वह सांसद है जो जनता ने चुना था और बीजेपी को बुरी तरह से हराया था। इन्होंने अपना सांसद कैसे बनाया था। सबको पता है। वो खरीद फरोख्त की राजनीति कालका में कर रहे है