राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Wedding Season: शादियों के सीजन से नोएडा के बाजारों में बढ़ी रौनक, बैंड-बाजों से लेकर बैंक्वेट हॉल तक बुकिंग फुल

Noida Wedding Season: शादियों के सीजन से नोएडा के बाजारों में बढ़ी रौनक, बैंड-बाजों से लेकर बैंक्वेट हॉल तक बुकिंग फुल

नोएडा। शहर में शादी का सीजन पूरे जोरों पर है। देवउठनी एकादशी के साथ शुरू हुए विवाह पर्व ने नोएडा के बाजारों में जबरदस्त रौनक ला दी है। दुकानों, शो-रूमों और मॉल्स में खरीदारों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक शहर में शहनाइयों, बैंड-बाजों और खुशियों की गूंज सुनाई देगी। व्यापारी संगठनों का अनुमान है कि इस सीजन में नोएडा में दो हजार से अधिक शादियां होंगी, जिससे स्थानीय बाजारों में करोड़ों रुपये का कारोबार होने की संभावना है।

सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि इस सीजन में आभूषणों की मांग सबसे अधिक बढ़ी है और अकेले ज्वेलरी में ही करोड़ों रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है। वहीं प्रमुख व्यापारी संगठन के चेयरमैन नरेश कुच्छल ने कहा कि सेक्टर-5 हरौला, सेक्टर-27 की इंदिरा मार्केट और अन्य प्रमुख बाजारों में घर की सजावट, परिधान, साज-सज्जा के सामान, उपहारों और आयोजन स्थलों की बुकिंग में तेजी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकानों में दूल्हा-दुल्हन के पारंपरिक कपड़े, गहने, मेकअप प्रोडक्ट्स और शादी के डेकोरेशन आइटम्स की मांग लगातार बढ़ रही है।
शादी का यह मौसम व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं दोनों के लिए स्वर्ण अवसर लेकर आया है। फर्नीचर, बर्तन और डेकोरेशन के कारोबार में भी तेजी देखी जा रही है। सेक्टर-101 सलारपुर स्थित निजी बैंड संचालक सोनू ने बताया कि बारात के लिए बैंड-बाजे की बुकिंग 20 हजार से 60 हजार रुपये तक में हो रही है। ग्राहकों की मांग के अनुसार पैकेज में कैटरिंग, घोड़ा-बग्घी, विंटेज कार या फूलों की सजावट जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं, जिनके शुल्क अलग-अलग हैं।

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी क्षेत्र में भी बूम देखने को मिल रहा है। सेक्टर-22 के एक स्टूडियो मालिक एच.एस. चौधरी ने बताया कि आजकल लोग अपनी शादी के लिए छह महीने पहले से बुकिंग करा रहे हैं। प्री-वेडिंग शूट, सिनेमैटिक वीडियोग्राफी और थीम फोटोग्राफी जैसे पैकेज बेहद लोकप्रिय हैं। अधिकांश जोड़े फोटोग्राफी पर 35 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल के संचालक एस.के. सिंह ने बताया कि बढ़ती मांग के चलते अब एक ही दिन में दो-दो शादियां कराई जा रही हैं। दिन के विवाह समारोहों का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कम शुभ मुहूर्त के कारण एक ही दिन के लिए कई बुकिंग अनुरोध मिल रहे हैं, लेकिन अधिकांश ग्राहक पहले से ही अपने कार्यक्रम की तारीखें तय कर चुके हैं।

व्यापारियों का मानना है कि शादी का यह मौसम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ रोजगार और सेवा क्षेत्रों में भी नई ऊर्जा लेकर आया है। दुकानदारों से लेकर फोटोग्राफर, बैंक्वेट संचालकों, बैंडवालों और कैटरिंग व्यवसायियों तक, सभी के चेहरों पर इन दिनों रौनक है।

Related Articles

Back to top button