न्यू संजय अमर कॉलोनी और भीकम सिंह कॉलोनी की जनता ने केजरीवाल के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान भी 48 डिग्री को पार कर गया है. इस भीषण गर्मी में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो गई है. लोग पानी के लिए काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं. पानी की समस्या विश्वास नगर के संजय अमर कॉलोनी और भीकम सिंह कॉलोनी इलाके में काफी है.
यहां आज भी नल से पानी नहीं आता. इस इलाके के लोग टैंकरों के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इन्ही समस्यायो को लेकर न्यू संजय अमर कॉलोनी और भीकम सिंह कॉलोनी की जनता ने केजरीवाल के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया और केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाए. स्थनीय निवासियों ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा की केजरीवाल के सारे वादे झूठे साबित हुए पानी फ्री देने की बात करते हैं लेकिन पानी ही बंद कर दिया गया है. इतनी भीषण गर्मी मैं पानी की जरूरत भी बढ़ गई है लेकिन उसकी आपूर्ति सरकार नहीं कर पा रही जिससे जनता त्राहि त्राहि कर रही है.इस प्रदर्शन मे स्थानीय निवसायी के साथ बीजेपी कार्यकर्ता सारिका जैन भी मौजूद रही और केजरीवाल चोर है की नारेबाजी करते हुए लोगो को समर्थन दिया.