Greater Noida: बदमाशों ने व्यापारी का किया अपहरण, पुलिस की चेकिंग देख बदमाश हुए फरार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के बदमाशों ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से एक व्यापारी का उसी की स्कॉर्पियो गाड़ी में अपहरण कर लिया…उसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर गाड़ी में डाल दिया…आज सुबह जब बदमाश गाड़ी में सवार होकर ग्रेटर नोएडा पहुंचे तभी पुलिस को देखकर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद व्यापारी ने शोर मचा दिया। पुलिस और लोगों को अपने पास आता देख बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर फरार हो गए..पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी के हाथ और पैरों को खोल दिया। बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। ग्रेटर नोएडा पुलिस बल्लमगढ़ की मुकेश कॉलोनी के रहने वाले राजीव मित्तल का बदमाशों ने अपहरण कर लिया…राजीव मित्तल हरियाणा में ही पार्किंग का बिजनेस करते हैं। सोमवार रात 1 बजे बल्लमगढ़ से तीन से चार बदमाशों ने उनका उन्हीं की स्कॉर्पियो गाड़ी में अपहरण कर लिया था…रात भर बदमाश उनको इधर से उधर घुमाते रहे..,इस दौरान यूपीआई और एटीएम व अन्य कार्डों के माध्यम से बदमाशों ने पैसे लेने की भी कोशिश की, लेकिन हर बार उन्होंने पिन गलत बता दिया। तीन बार पिन गलत बताने की वजह से कार्ड ब्लॉक हो गया और यूपीआई नंबर भी बंद हो गया।