स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सीजीएचएस की छलांग, नया ऐप किया लॉन्च
-सीजीएचएस लाभार्थियों की उंगलियों पर होगी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज नेटवर्क): स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने बुधवार को माय सीजीएचएस ऐप लॉन्च किया। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसे केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, यह ऐप स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग है जिससे सीजीएचएस लाभार्थी अपने इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड संग सूचनाओं और अन्य संसाधनों तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे।
यह ऐप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) हिमाचल प्रदेश और एनआईसी स्वास्थ्य टीम की तकनीकी टीमों द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बुकिंग और रद्दीकरण किया जा सकेगा। इसके अलावा सीजीएचएस कार्ड और इंडेक्स कार्ड डाउनलोड करने से लेकर सीजीएचएस प्रयोगशालाओं से जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही दवा के इतिहास की जांच, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे की स्थिति की जांच, रेफरल विवरण तक पहुंच और नजदीकी कल्याण केंद्रों का पता लगाया जा सकेगा। इस अवसर पर अपर सचिव रोली सिंह और संयुक्त सचिव डॉ मनश्वी कुमार भी उपस्थित थे।