
टास्क फोर्स की रफ्तार धीमी’, कोलकाता रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगी नई स्टेटस रिपोर्ट
कोलकाता में आर जी कर रेप-हत्या मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसीटर जनरल ने नई स्टेटस रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया गया कि निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
सीजेआई ने कहा कि सीबीआई ने 7 अक्टूबर को सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें रेप और हत्या की धाराएं शामिल हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका पर जांच जारी है। इसके साथ ही, सीबीआई अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच कर रही है।
सीजेआई ने यह भी बताया कि सीबीआई पीड़िता के माता-पिता के संपर्क में है और उन्हें जांच से संबंधित अपडेट दिए जा रहे हैं। कोर्ट ने तीन हफ्तों में नई स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया और देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बनाए गए नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट भी मांगी।