नई दिल्ली, 14 अगस्त : 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के चार कार्मिकों को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है।
आईसीजी के मुताबिक देश के समुद्री हितों की रक्षा करने और राष्ट्रीय जल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दौरान असाधारण बहादुरी, कर्तव्य के प्रति समर्पण और सराहनीय सेवा का प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों में महानिरीक्षक डोनी माइकल, उप-कमांडर आकिल पठान, उप महानिरिक्षक बालाकृष्णनमुरुगन एवं प्रधान अधिकारी गिरीश कुमार वर्मा शामिल हैं। इन्हें क्रमशः राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा), तटरक्षक पदक (वीरता) और तटरक्षक पदक (उत्कृष्ट सेवा) प्रदान किए गए हैं।