Independence Day Security: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद, DCP बोली- सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद, DCP बोली- सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रिपोर्ट: रवि डालमिया
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है .सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के अलावा सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है . जितने भी वेरिफिकेशन होते हैं जैसे किरायेदारों के वेरिफिकेशन, सर्वेंट के वेरिफिकेशन कराए गए है . होटल, लॉज की चेकिंग की जा रही है. यमुना खादर इलाके में खासतौर से नजर रखी जा रही है पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है . यमुना नदी में ग्रस्त करने के लिए बोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
दिल्ली यूपी के बॉर्डर इलाके में खासतौर से नजर रखी जा रही है . इन दिल्ली और यूपी पुलिस मिलकर नजर।रख रही है . संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. भीड़भाड़ इलाकों में खासतौर से नजर रखी जा रही है , संदिग्ध सामान देखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की जा रही है. डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के हर्ष उल्लाश से मनाए . सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में दिल्ली पुलिस का सहयोग करें. सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करें.