दिल्ली

Delhi Crime: सुभाष प्लेस सशस्त्र डकैती मामला में मुख्य आरोपी ख़्याम गिरफ्तार

Delhi Crime: सुभाष प्लेस सशस्त्र डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख के आभूषण बरामद

दिल्ली: सुभाष प्लेस में हुई सनसनीखेज सशस्त्र डकैती मामले में तीन माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी ख़्याम पुत्र मोहम्मद हनीफ़ उर्फ़ फ़हीम (19) को एनआर-II क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने तीन हथियारबंद साथियों के साथ पॉश इलाके में एक सेल्समैन को चाकू मारकर 50 लाख से अधिक के सोने-चाँदी के आभूषण लूटे थे। गिरफ्तारी एसीपी नरेंद्र बेनीवाल के सतर्क पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में हुई।

दिनांक 12.06.2025 को कोहाट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास हुई वारदात में आरोपी जितेन्द्र उर्फ सुजल, विजय कुमार और विशाल सैनी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। बाद में क्राइम ब्रांच ने शिवम उर्फ शुभम को भी दबोच लिया था। लेकिन सेल्समैन को चाकू मारने वाला मुख्य आरोपी ख़्याम फरार था।

डीसीपी पंकज कुमार के निर्देशन में सेक्टर 18, रोहिणी की टीम ने तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। पूछताछ में ख़्याम ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि पिता के निधन और आर्थिक तंगी के कारण उसने दोस्तों के साथ मिलकर आभूषण और नकदी लूटने की योजना बनाई थी और खुद चाकू मारने में शामिल हुआ।

आरोपी की जानकारी के अनुसार, ख़्याम मंगोलपुरी का निवासी है, आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और स्थानीय पार्किंग में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में भय का माहौल कम हुआ और क़ानून की शासन शक्ति को पुनः स्थापित किया गया।

Related Articles

Back to top button