AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी, गंदे पानी की वजह से किया घेराव
रिपोर्ट: रवि डालमिया
आप के प्रत्याशी पूर्वी दिल्ली के लोकसभा कुलदीप कुमार को लोगो ने घेराव कर जमकर नारे बाज़ी की गन्दा पानी आने की वजह से घेराव किया। यह वीडियो 18 ब्लॉक कल्याणपुरी झुग्गी कैंप का है जहां से कुलदीप कुमार आप के प्रत्याशी की रैली चालू हुई थी झुग्गी बस्ती में गंदा पानी आने की वजह से लोगों ने आज इस लोकसभा उम्मीदवार को हाय-हाय के नारे लगाये।
कुलदीप कुमार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा
कुलदीप कुमार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आप कुलदीप कुमार के ख़िलाफ़ वोट लेने झुग्गी के अंदर गये थे मगर उनको क्या पता था कि झुग्गी मैं रहने वाले महिला लोग विरोध करेंगे कुलदीप हाय हाय के जमकर नारे लगे। विरोध देख कुलदीप कुमार ने महिला से हाथ जोड़कर माफ़ी मँगाते हुए और साफ़ पानी का वादा करते नज़र आरे थे मगर महिला है की सुनने को राज़ी नहीं थे।