Shamli Triple Murder: शामली में तिहरा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पांच मिनट में की पत्नी और दो बेटियों की हत्या

Shamli Triple Murder: शामली में तिहरा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पांच मिनट में की पत्नी और दो बेटियों की हत्या
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले और रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं। गढ़ी दौलत गांव में सामने आया यह मामला कोई अचानक गुस्से में किया गया अपराध नहीं, बल्कि पूरी तरह से सोची-समझी और योजनाबद्ध साजिश थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी फारुख ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या से तीन दिन पहले ही इसकी तैयारी कर ली थी और वारदात को अंजाम देने में उसे महज पांच मिनट लगे।
जांच के अनुसार फारुख ने तीन दिन पहले मजदूरों को बुलाकर घर के अंदर एक गड्ढा खुदवाया था। उसने मजदूरों और गांव वालों को यह कहकर भ्रमित किया कि वह शौचालय बनवाने जा रहा है या मकान की मरम्मत करवा रहा है। इस बहाने किसी को उस पर शक नहीं हुआ। गड्ढा पूरी तरह तैयार होने के बाद उसने हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया।
घटना वाली रात फारुख ने अपनी पत्नी ताहिरा से चाय बनाने को कहा। जैसे ही ताहिरा रसोई में गई, फारुख पीछे से पहुंचा और तमंचे से गोली मारकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर बड़ी बेटी आफरीन वहां पहुंची। राज खुलने के डर से आरोपी ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद छोटी बेटी सहरीन मौके पर आई, जिसे फारुख ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद फारुख ने तीनों शवों को पहले से खुदवाए गए गड्ढे में डाल दिया और ऊपर से मिट्टी भर दी। ताकि किसी को कोई शक न हो, उसने उस जगह पर ईंटों का फर्श भी बिछा दिया। घटना के बाद आरोपी सामान्य व्यवहार करता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगने दी।
आरोपी की मां असगरी ने पुलिस को बताया कि बच्चों ने बताया था कि छह दिन पहले सभी एक साथ सोए थे, लेकिन सुबह उठने पर मां और दोनों बहनें घर में नहीं थीं। फारुख ने परिजनों को यह झूठी कहानी सुनाई कि उसने पत्नी और बेटियों को शामली में किराए के मकान में रख दिया है, लेकिन वह उनके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका। इसी बात से परिवार को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि फारुख ने घटना से तीन दिन पहले पत्नी के कपड़े जला दिए थे। उसने पत्नी को हमेशा पर्दे में रखा और उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड तक नहीं बनवाया था। पत्नी का बिना बुर्का मायके जाना उसे पसंद नहीं था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने महज पांच मिनट में पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी और उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
पुलिस ने आरोपी फारुख को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस निर्मम वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





