अमर सैनी
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के सहयोग से आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे। 11-13 सितंबर को होने वाले इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। सेमीकॉन में एआई आधारित तकनीक और उन्नत वाहनों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। एमएमआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपिंदर सिंह ने कहा कि यह आयोजन भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के बढ़ते वैश्विक कद का स्पष्ट प्रमाण होगा। इस आयोजन में करीब 50,000 कारोबारी आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है। पिछले संस्करण में यह संख्या 39,133 थी।