सेक्टर में जंगली जानवरों का बसेरा, लोगों ने बाहर निकलना किया बंद
सेक्टर में जंगली जानवरों का बसेरा, लोगों ने बाहर निकलना किया बंद
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-51 में बंद पड़े कंप्लीशन मकान सेक्टर वासियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। इन बंद मकानों में सांप, बिच्छू व अन्य जहरीले जीव-जंतुओं पल रहे हैं। सोमवार को भी सेक्टर 51 निवासी एक व्यक्ति के घर से एक बहुत बड़ा जहरीला सांप निकला है, जो बंद कंप्लीशन मकान से होते हुए उनके घर तक पहुंच गया है। निवासी बहुत परेशान और सहमे हैं। डर के मारे लोगों ने बाहर निकलना बंद कर दिया है।
सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण से अनुरोध है कि इन बंद कंप्लीशन मकानों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें और लीज दस्तावेज की शर्तों के अनुसार काम करें। इनकी लीज डीड रद्द कर इन मकानों को जरूरतमंदों को बेच दें। उन्होंने बताया कि सेक्टर 51 में करीब 20% मकान कंप्लीशन के बाद बंद पड़े हैं, जिसमें आस-पास के निवासी इसी तरह की समस्याओं से परेशान हैं। इसके अलावा करीब 20% जमीन खाली पड़ी है, जिस पर अभी तक कोई मकान नहीं बना है। आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने नोएडा प्राधिकरण से अनुरोध किया है कि तत्काल कार्रवाई की जाए। सेक्टर का सर्वे किया जाए। सभी बंद पड़े मकानों में झाड़ियां उगी हुई, इसे साफ कराया जाए। उन्होंने पूर्ण हो चुके मकानों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।