आजाद मनीष सिसोदिया की विधायकों के साथ पहली बैठक, दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत की बनी रणनीति
- आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ दिल्ली की जनता के बीच जाएगी और अरविंद केजरीवाल के संदेश को उन तक पहुंचाएगी- गोपाल राय
नई दिल्ली, 12 अगस्त 2024
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद पहली बार सोमवार को पार्टी के विधायकों से मिले। सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में सुनीता केजरीवाल, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, इमरान हुसैन समेत तमाम बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे। जहां सभी विधायकों ने मनीष सिसोदिया के संघर्ष को सलाम किया। मनीष सिसोदिया ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा शुरू हुई। पूरी पार्टी ने एकजुटता के साथ सभी 70 विधानसभाओं में जीत दर्ज करने का संकल्प लिया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने विधायकों को सकारात्मक और काम की राजनीति का मंत्र दिया। साथ ही केजरीवाल सरकार के किए गए अद्वितीय काम को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। सिसोदिया ने कहा कि आजाद भारत के बाद आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने विपरित परिस्थितियों में भी जनता के काम करके दिखाए। भाजपा वाले भी सोच रहे होंगे कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों के बाद पहली बार ऐसे लोग आए हैं, जो न टूट रहे और न झुक रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट से मिली जेल से आजादी के चौथे दिन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी सभी विधायकों से मिले। 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर विधायक जोश और उत्साह से भर गए। मनीष सिसोदिया ने विधायकों को गले लगाकर उनका हाल जाना। इसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मैराथन बैठक शुरू हुई। सिसोदिया ने एक-एक विधायक से उनके विधानसभा में किए गए कामों और चल रहे कामों के बारे में जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र की जनता का सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार के प्रति फीडबैक भी लिया।
इस बैठक में भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गंदी राजनीति और साजिश के तहत रोके जा रहे दिल्ली के कामों को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा की ‘दिल्ली के काम रोको अभियान’ की वजह दिल्लीवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पार्टी ने भाजपा की इस साजिश को दिल्ली की जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है, ताकि भोली-भाली जनता भाजपा के जुमलों व छलावों में न फंसे और अरविंद केजरीवाल का सही विकल्प चुने, जिससे कि दिल्ली का सर्वांगीण विकास हो सके। दिल्ली की जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को बस में सफर और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा की मुफ्त सेवाएं आगे भी मिलती रहे, ताकि गरीब जनता को इस महंगाई के दौर में कुछ राहत मिल सके।
बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही 14 अगस्त से शुरू हो रही पदयात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। पदयात्रा सभी विधानसभाओं से गुजरेगी और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों से संवाद किया जाएगा। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी का हर विधायक चुनाव तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कैसे काम करेगा, इसकी गाइड लाइन बताई गई। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है, जिस पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। इन्होंने पार्टी के शीर्ष नेता को भी जेल में डाल दिया है। भाजपा वाले भी सोच रहे होंगे कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों के बाद पहली बार ऐसे लोग आए हैं, जो न टूट रहे हैं और न झुक रहे हैं।
उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में सभी विधायकों की अहम बैठक हुई। इस दौरान सभी विधायकों ने मनीष सिसोदिया का बहुत आभार व्यक्त किया और अपना प्यार जताया कि वह इतने महीनों जेल में रहने के बावजूद पूरे समय देश व दिल्ली की जनता की चिंता करते रहे और बाहर आते ही वो फिर जनता की सेवा में लग गए।
डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि बैठक में कुछ अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। आम आदमी पार्टी को तोड़ने और खरीदने की भाजपा की कोशिश कभी कामयाब नहीं होने वाली है। देश की दूसरी पार्टियों में भले ही भाजपा अपने षड़यंत्र सफल हो जाए, लेकिन आम आदमी पार्टी को तोड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। इस दौरान विधायकों दिल्ली की जनता का फीडबैक भी बताया। दिल्लीवालों ने हमेशा से आम आदमी पार्टी को जो प्यार दिया है और अभी भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को अपना और लाड-प्यार दे रही है।
डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया की दिल्ली में पद यात्रा शुरु हो रही है। बैठक में तय किया गया हम हर विधानसभा में पैदल जाएंगे और दिल्ली की जनता के सामने भाजपा की दिल्ली के काम रोकने और पार्टियों को तोड़ने वाली राजनीति की असलियत बताएंगे। हम किसी भी तरह से प्रताड़ित करके दिल्लीवालों को दुख पहुंचाने की भाजपा की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल में दिल्ली में जितना काम किया है, उतना का पूरे देश में किसी और पार्टी की सरकार ने नहीं किया।
डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि इस बार हम ऐसा चुनाव लड़ेंगे कि भाजपा से सारे मंसूबे फेल हो जाएंगे। भाजपा ने यह सारी गंदी राजनीति केवल चुनाव जीतने के लिए की थी, क्योंकि ये लोग अबतक दिल्ली में हमने जीत नहीं पा रहे हैं। भाजपा का सारा षड़यंत्र चुनाव जीतने के लिए था। इसलिए अब समय आ गया है, जब जनता इन्हें बताएगी कि इस षड़यंत्र से इन्हें कितना फायदा हुआ है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है। इस बार हम भाजपा को अच्छा सबक सिखाएंगे, ताकि वो देश में कहीं और इस तरह का दुस्साहस न करे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि अभी हरियाणा में हमारी 45 सभाएं हो चुकी हैं। अब फिर से हर लोकसभा में सभाएं शुरु होने वाली हैं। इस बार पहले से बड़ी सभाएं की जाएंगी। हरियाणा के हर गांव में हम एक बार छोटी जनसभा कर चुके हैं। इन छोटी-छोटी सभाओं का दौर फिर शुरु होगा। मनीष सिसोदिया भी हरियाणा में चुनाव प्रचार करने जाएंगे। हमें उम्मीद है कि जिस तरह की परिस्थितियां बन रही हैं, आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर होंगे। इससे पार्टी को और ताकत मिलेगी और जोर-शोर से चुनाव प्रचार होगा।
साढ़े चार साल बाद दिल्ली के चुनाव में विधायकों के रिपोर्ट कार्ड के सवाल पर डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हम लगातार दिल्ली में विकास सभाएं कर रहे हैं। अबतक करीब 25 से 30 विधानसभाओं में विकासभा हो चुकी है। इन विकास सभाओं के जरिए ग्राउंड लेवल पर बड़ी मात्रा में लोगों के काम हुए हैं। पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। हमें अपने काम पर गर्व है और हमने दिल्ली में खूब काम किया है। मनीष सिसोदिया की पद यात्रा के जरिए हम दिल्ली में घर-घर तक पहुंचेंगे और आने वाले समय में और भी कैंपेन चलाए जाएंगे।
वहीं, ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संजोयक नेता गोपाल राय ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा दिल्ली में आगामी विधानयभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी को तेज करना था। मनीष सिसोदिया के आने के बाद सभी विधायक उनसे मिलना चाहते थे। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने बैठक में सभी विधायकों को संदेश दिया कि अब हमें पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाना है। 14 अगस्त से पूरी दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा शुरु होगी। हम लोग इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरु कर रहे हैं। इसके अलावा हमारे सभी विधायक अरविंद केजरीवाल के संदेश को जनता के बीच पहुंचाते रहेंगे।
15 अगस्त को मंत्री आतिशी फहराएंगे तिरंगा- गोपाल राय
उन्होंने कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि हमने सीएम अरविंद केजरीवाल से व्यक्तिगत मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली के कामों को लेकर चर्चा की। चूंकि सीएम जेल में हैं। इसलिए यह तय किया गया है कि 15 अगस्त को दिल्ली सरकार की ओर से मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। सरकार ने इसकी जानकारी विभाग को दे दी है।