सेक्टर-37 अंडरपास की मरम्मत, सौंदर्यीकरण का काम शुरू
सेक्टर-37 अंडरपास की मरम्मत, सौंदर्यीकरण का काम शुरू

अमर सैनी
नोएडा। शहर के अंडरपासों को पेंटिंग के जरिए सजाने का काम शुरू हो गया है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जिन अंडरपास का रंग-रोंगन खराब हो गया है, उनको ठीक कराया जाएगा। सेक्टर-37 अंडरपास की मरम्मत के साथ ही पेंटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है।
सेक्टर-37 शहर के सबसे पुराने अंडरपास में से एक है। यहां से लोग सेक्टर-27 अट्टा पीर से छलेरा की ओर आते-जाते हैं। इसके ऊपर फ्लाईओवर भी बना हुआ है। इसके जरिए लोग कालिंदी कुंज की तरफ से छलेरा की ओर आते हैं। यहां एक तरफ के वाहनों के लिए ही फ्लाईओवर बना हुआ है। सेक्टर-37 अंडरपास में कई जगह टूटी हुई है। पेंटिंग भी खराब हो चुकी है। पिछले महीने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने इसका निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां की कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि बाकी खराब हालत वाले अंडरपास में भी काम शुरू किया जाएगा।