
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में नेफोवा के साथ मिलकर सेक्टर 10 और 12 के निवासियों ने प्राधिकरण के खिलाफ मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन और बैठक की। निवासियों ने अधिकारियों के समक्ष सभी अपने मुद्दों को रखने की बात कही है।
बैठक में निवासियों ने बताया कि सेक्टर में एक भी पार्क और सर्विस सड़क पर लाइट नहीं है। लावारिस कुत्तों और अन्य जानवरों की समस्या है। एटीएस गोल चक्कर पर स्पीड ब्रेकर्स ना होने से दुर्घटना घटती है। एटीएस के पास खुले नाले और मच्छरों के नियंत्रण के लिए फोगिंग न होने से बीमारियां बढ़ रही हैं। साथ ही एटीएस सोसाइटी के पास जैसे कि चेन स्नैचिंग और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान एक साथ मिलकर करेंगे। इसके लिए अधिकारियों के समक्ष इन सभी मुद्दों को रखा जाएगा। इस मौके पर समीर भरद्वाज, रवींद्र कुमार, पवन यादव, डीके सिन्हा, संजीव सक्सेना, प्रतिश राय, संदीप कुमार, गणेश उपाध्याय, राज पाल, समीर भारद्वाज, रविन्द्र सिंह, गौरान गुप्ता, गौरव चौहान, विकास कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, संदीप सोनकर, वैभव सक्सैना, विकास सिन्हा, संजय सिंह, जोश, सुनील याद और विपिन प्रताप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।