सीईओ ने औद्योगिक और आवासीय सेक्टरों की साफ सफाई का लिया जायजा
सीईओ ने औद्योगिक और आवासीय सेक्टरों की साफ सफाई का लिया जायजा
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने शहर के विभिन्न औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टरों का भ्रमण किया गया, जिसमें उनके द्वारा शहर के अनुरक्षण, सफाई व्यवस्था, प्रगतिरत कार्यों, अतिक्रमण इत्यादि की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान सीईओ द्वारा सैक्टर-137 के टी-प्वॉईंट पर इन्टरसेक्शन के सुधारीकरण के लिए निर्देशित किया गया। उक्त टी-प्वाईंट पर काफी अंधेरा देखने को मिला, जिसके दृष्टिगत टी-प्वाईंट पर हाई मास्ट लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने सेक्टर-137 में 45 मी० चौड़े मार्ग की सर्विस रोड पर सेक्टर-137 का वेन्डिंग जोन को शीघ्र संचालित कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। सेक्टर-137 टी-प्वाईंट पर जल विभाग द्वारा डाली गई लाईन, जो कि कल्वर्ट के ऊपर से गुजर रही है, उसको कवर करने के लिए निर्देशित किया गया। सेक्टर-137 में रोड पर दोनों ओर फुटपाथ वाले भाग में ग्रास-पेवर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मार्ग पर कुछ स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट पड़ा हुआ पाया गया, जिसको तत्काल सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर टाईल निकली हुई पायी गयी, जिनके स्थान पर नई टाईल लगाने के लिए निर्देशित किया गया। सीईओ ने इसके अलावा इन्हीं सेक्टरों में विभिन्न कार्यों का जायजा लिया।