नई दिल्ली, 9 जुलाई: प्रो. (डॉ.) सौम्या स्वामीनाथन को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समग्र रणनीति पर तकनीकी सलाह देंगी और बेहतर परिणामों के लिए नीति निर्देश में जरुरी सुधार के उपाय सुझाएंगी। साथ ही अनुसंधान रणनीति पर सलाह देंगी।
प्रो. स्वामीनाथन विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक के तौर पर काम कर चुकी हैं और इससे पहले उन्होंने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है। नया पदभार संभालने के बाद वह वैश्विक स्तर पर शीर्ष प्रतिभाओं के साथ विशेषज्ञ समूहों के गठन में भी सहायता करेंगी।