Delhi: दिल्ली पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदा बदमाश, गिरने से हुई मौत

दिल्ली पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदा बदमाश, गिरने से हुई मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-2 टीम के घेरने पर छेनू पहलवान गिरोह के एक बदमाश ने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से बदमाश बुरी तरह से घायल हो गया। क्राइम ब्रांच ने उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जाकिर अंसारी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वेलकम निवासी बदमाश सोनू पर 10 आपराधिक केस मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि छेनू गिरोह के बदमाश स्कार्पियो में अथियार लेकर जा रहे है।
क्राइम ब्रांच ने शाहदरा फ्लाईओवर पर मानसरोवर पार्क के पास बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाश घबरा गया । सोनू नाम का बदमाश कार से उतरा और भागने लगा.पेड के सहारे कूदने के दौरान टहनी टूट लगा गई और वह सिर के बल नीचे जा गिरा। पुलिस ने स्कार्पियो सवार सीलम्पुर निवासी छोटा अफसर, नदीम, आबिद और शोएब को गिरफ्तार कर लिया। शोएब को छोड़कर बाकी लोगों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। नदीम पर मकोका का केस दर्ज है। कार से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर व कारतूस बरामद किए हैं।
परिवार का कहना है कि जाफराबाद थाने में दर्ज मार-पिटाई के केस में बृहस्पतिवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में तारीख थी। वह कार से अपने दोस्तों के साथ कोर्ट जा रहा था। आरोप लगाया कि जो लोग कोर्ट जा रहे थे, हथियार लेकर नहीं जाते। झूठे केस में फंसाया गया। सोनू के परिवार ने मजिस्ट्रेट जांच करवाने की मांग की है।