Road Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा, 8 दिन की मासूम समेत 4 की मौत
Road Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा, 8 दिन की मासूम समेत 4 की मौत
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा, पुत्री अनादिया, अलिशा, पुत्र शाद, बहन चांद बानो और भांजी अदिबा के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया।
रात 10:30 बजे नजीबाबाद से एक स्कॉर्पियो नहटौर की तरफ आ रही थी। कार ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया- गांव चक नसीरपुर निवासी सुल्तान पुत्र असरफअपनी पत्नी गुलअफ्शा, पुत्री अनादिया, अलिशा, पुत्र शाद, बहन चांद बानो और भांजी अदिबा के साथ नजीबाबाद से घर लौट रहा था। कोतवाली देहात रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई है। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों बेटियों अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई। सुल्तान, उसका पुत्र साद और भांजी आदिबा घायल हो गई।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई