Delhi: GTB हॉस्पिटल में मनाया गया राजस्थान दिवस, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा रहे मौजूद

Delhi: GTB हॉस्पिटल में मनाया गया राजस्थान दिवस, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा रहे मौजूद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के शाहदरा जिले स्थित दिलशाद गार्डन के जी टीवी हॉस्पिटल में राजस्थान दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल और अस्पताल के डॉक्टरों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राजस्थानी लोकगीतों के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में हर्ष मल्होत्रा और विष्णु मित्तल को पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विष्णु मित्तल ने कहा, “भारत में राजस्थान एक ऐतिहासिक धरोहर से समृद्ध राज्य है, जो भारतीय संस्कृति का जीवंत उदाहरण है। यह छोटी रियासतों से मिलकर बना एक अद्भुत राज्य है, जो अब विकास के नए मापदंड स्थापित कर रहा है।”
ज़ी टीवी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से राजस्थान दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली में बसे राजस्थानवासी इस दिन को एकजुटता, स्वाभिमान और गौरव के रूप में मनाते हैं। यह सिर्फ एक दिवस नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और विरासत को सहेजने का अवसर भी है।”