राष्ट्रीय और प्रांतीय पदक जीतने वाले खिलाड़ी होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय और प्रांतीय पदक जीतने वाले खिलाड़ी होंगे सम्मानित
अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक जीतने वाले करीब 50 से 60 खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को 31 हजार, 21 हजार और 11 हजार रुपये मिलेंगे।
जनपद गौतम बुद्ध नगर के क्रीड़ा विभाग की तरफ से खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है। इन खिलाड़ियों का 15 से 20 अक्तूबर के बीच जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष वर्मा ईनाम व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन करेंगे। उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि गांव में रहने वाली प्रतिभाओं को पैसे के अभाव में खेल छोड़ना पड़ जाता था। उनके पास पैसे नहीं होने के कारण उन्हें लोगों की मदद लेनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के फंड से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पिछले तीन साल में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की जिला प्रशासन की ओर से मदद की जाएगी। इसमें सबसे अधिक उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा जो परिषदीय स्कूलों से आते हैं। जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के फंड से 10 लाख रुपये खिलाड़ियों पर खर्च होंगे। राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले करीब 50 से 60 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को 31 हजार, 21 हजार और 11 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं राज्य स्तर पर जीतने वाले परिषदीय व अन्य स्कूलों के छात्रों को 1100, 5100 और 3100 रुपये की धनराशि मिलेगी। जिला स्तरीय पीटीआई से अब तक करीब 30 से अधिक खिलाड़ियों की सूची खेल विभाग को मिल चुकी है।