पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से चूहा हुआ घायल, साथी फरार
पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से चूहा हुआ घायल, साथी फरार
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी का साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। पकड़ा गया बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उनके पास से चोरी की बाइक व लूट के चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
सेक्टर-113 थाना पुलिस ने एफएनजी रोड पुश्ता के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा पुत्र झाब लाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल मय एक खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक, लूट के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी का साथी मनीष निवासी कल्याणपुरी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।