भारत

हिंडन को प्रदूषित करने पर एनजीटी नाराज, प्राधिकरण व प्रशासन को दी सलाह

हिंडन को प्रदूषित करने पर एनजीटी नाराज, प्राधिकरण व प्रशासन को दी सलाह

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी के सदस्य जस्टिस डा. अफरोज अहमद ने हिंडन नदी की दुर्दशा पर चिंता जताई। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण व प्रशासन को सलाह दी कि हिंडन नदी के दोनों छोरों पर वृक्षारोपण किया जाए जिससे न सिर्फ नदी का सौंदर्यकरण होगा बल्कि पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि एनसीआर के लिए हिंडन नदी एक महत्वपूर्ण नदी है।

डॉ. अफरोज अहमद की अध्यक्षता में नोएडा प्राधिकरण के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा लोकेश एम, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा, संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।अफरोज अहमद ने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए नियमों का पालन करने एवं करवाने के साथ-साथ जन-जागरूकता एवं जनता का सहयोग की बहुत आवश्यकता हैं। ईमानदारी के साथ पर्यावरण का संरक्षण करना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ जीविका, विकास और पर्यावरण के बीच सन्तुलन बनाकर पर्यावरणीय समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। विकास और पर्यावरण को साथ लेकर चलना जरूरी है। वैज्ञानिकों तरीकों से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है। जनता के सहयोग से ही प्रदूषण मुक्त भारत बनाया जा सकता है। पर्यावरण से सम्बन्धित अधिकारियों को बढ़ते प्रदूषण की ओर ध्यान देने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण कन्ट्रोल करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाये, समय-समय निरीक्षण व जांच की जाए। पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित सभी अधिकारियों में आपसी समन्वय होना चाहिए साथ ही पर्यावरण सम्बन्धित उद्योगपतियों, व्यापारी, व्यवसायी, ट्रांसपोटरों, बिल्डरों एवं निर्माण आदि करने वाली एजेंसियों सहित अन्य संस्थानों से प्रदूषण की रोकथाम के लिए सम्पर्क कर पर्यावरण संरक्षण करने में सहयोग प्राप्त करें।

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा सदस्य को डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान एवं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा के निर्माण एवं विकास के बारे में अवगत कराया गया एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा पावर पॉइंट के माध्यम से निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की पीपीटी का अवलोकन एनपीटी सदस्य को कराया गया। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी वंदना त्रिपाठी, संजय खत्री, सतीश पाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्सव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पीके श्रीवास्तव, जिला खान अधिकारी निर्मल रंजीत एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button