
Faridabad Crime: फरीदाबाद मे राशन लेने गई गर्भवती महिला से डिपो होल्डर की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में एक 7 महीने की गर्भवती महिला के साथ राशन लेने के दौरान डिपो होल्डर और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को गंभीर हालत में बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना रविवार देर शाम की है। पीड़िता रेखा अपने देवर मुकेश के साथ डिपो होल्डर मनोज के पास राशन लेने गई थी। आरोप है कि डिपो होल्डर ने निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया। जब मुकेश ने पूरा राशन देने की मांग की, तो मनोज ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उनका राशन कार्ड इस क्षेत्र का नहीं है और उन्हें दूसरे डिपो से राशन लेना होगा। इस पर मुकेश ने सरकार की योजना का हवाला देते हुए राशन देने की बात कही, जिससे डिपो होल्डर भड़क गया।
आरोप है कि डिपो होल्डर मनोज और उसके साथियों ने मुकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब रेखा ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी बदसलूकी की और उसके पेट पर लात मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे भर्ती कर लिया।
घायल मुकेश ने बताया कि घटना के बाद वे पर्वतीय कॉलोनी चौकी में शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली और मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। हालांकि, अस्पताल में भी उनकी मेडिकल जांच नहीं हुई। बाद में, वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उनका मेडिकल कराया गया। पीड़ित परिवार आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
वहीं, डिपो होल्डर मनोज शर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि डिपो पर उनका बेटा तुषार मौजूद था, जिसने मुकेश को पूरा राशन दिया था। लेकिन मुकेश दोबारा आकर गेहूं वापस करने लगा और इनकार करने पर तुषार के साथ मारपीट की। मनोज ने भी पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।