Noida Crime: नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा फेस-2 पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से चोरी के दो आरआरयू, चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, दो कार और तीन अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र में ऐसे मोबाइल टावरों को निशाना बनाता था जहां सुरक्षा नहीं होती थी। रात के अंधेरे में चोरी किए गए उपकरणों को गिरोह अपने संपर्कों को बेच देता था। वारदात के लिए ये किराए की टैक्सियों का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस को शक न हो।
गिरफ्तार अभियुक्त अलग-अलग राज्यों से आते थे और नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़ से बचने के लिए ये लगातार अपने ठिकाने बदलते थे और संवाद के लिए केवल व्हाट्सऐप कॉल का सहारा लेते थे। पुलिस ने चोरी के उपकरण, दो कारें और अवैध चाकू जब्त कर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
डीसीपी सेंट्रल जॉन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में मोबाइल टावर उपकरण चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।