भारत

प्राधिकरण ने 1800 वर्गमीटर जमीन कराई मुक्त

प्राधिकरण ने 1800 वर्गमीटर जमीन कराई मुक्त

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने वर्क सर्किल 8 के अन्तर्गत सेक्टर-144 में अतिक्रमण उन्मूलन की कार्यवाही की गई, जिसमें अतिक्रमण कर्ता द्वारा प्राधिकरण की 1800 वर्गमीटर अधिसूचित भूमि पर अवैध रूप से निर्मित अस्थायी दुकानों को पलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गई। अतिक्रमण मुक्त की गई उक्त भूमि की बाजार लागत लगभग 9 करोड़ अवगत करायी गई है।

इसके अलावा वर्क सर्किल-10 के कार्यक्षेत्र में ग्राम कोण्डली में खसरा सं0 403 से अतिक्रमण हटाया गया, जहाँ अतिक्रमणकर्ता द्वारा नौएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। वक सर्किल के समस्त प्रबन्धक, अवर अभियन्ता, फील्ड स्टाफ एवं स्थल 6 पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में उक्त अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण किया गया। मुक्त कराई गई भूमि का क्षेत्रफल लगभग 3240 वर्गमी० है, जिसकी बाजार लागत लगभग रु0 1.62 करोड आंकलित है। प्राधिकरण द्वारा बुधवार को 2 स्थानों पर 5040 वर्गमी० क्षेत्रफल अतिक्रमण उन्मूलन की कार्यवाही कर अतिक्रमणमुक्त खाली करायी गई, जिनकी कुल बाजार लागत लगभग रु0 10.62 करोड़ आंकी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button