प्राधिकरण की लापरवाही से बारातघर की इमारत भर-भराकर गिरी
प्राधिकरण की लापरवाही से बारातघर की इमारत भर-भराकर गिरी
अमर सैनी
नोएडा। जेवर क्षेत्र के गांव नवादा में एक बारातघर की इमारत भर-भराकर नीचे गिर गई। इस घटना में बारातघर के पास खेल बच्चे और बैठे बुजुर्ग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि इमारत करीब 60 साल पुरानी थी। कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्राधिकरण से भी की थी। लेकिन प्राधिकरण अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद गुरुवार को इमारत गिर गई।
ग्रामीण संजय नागर ने बताया कि गांव में 60 साल पुराना बारात घर बना हुआ है। बारातघर परिसर में ही चौपाल बनाई गई है। जिसमें गांव के लोग शादी-ब्याह में छोटे-मोटे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। ग्रामीणों द्वारा हर माह चौपाल पर यज्ञ भी किया जाता है। गांव के बुजुर्ग परिसर में पेड़ों की छाया में बैठते हैं। शाम को बारातघर परिसर में आसपास के बच्चे भी खेलने आते हैं। बारातघर का भवन पूरी तरह से जर्जर हालत में था। कई बार प्राधिकरण अधिकारियों से शिकायत भी की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अचानक बारातघर की जर्जर इमारत ढह गई। गनीमत रही कि आसपास खेल रहे बच्चे और पेड़ों की छांव में बैठे बुजुर्ग इमारत गिरने से पहले ही वहां से हट गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है। यदि जल्द ही विवाह भवन का निर्माण नहीं कराया गया तो प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। जिसकी योजना ग्रामीण जल्द ही बनाएंगे।
डीएम से करेंगे शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि बारातघर बनाने की मांग को लेकर प्राधिकरण में कई बार शिकायत की गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गनीमत रही कि गुरुवार को घटना के समय कोई भी शख्स इमारत के पास नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि वे जल्द ही एकत्र होकर डीएम कार्यालय पहुंचेंगे और शिकायती पत्र सौंपकर समस्या के समाधान की मांग करेंगे।