दिल्ली के शहादरा में पुलिस ने एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के शहादरा में पुलिस ने एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 52 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ राजू, नंद नगरी के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के तीन वाहन भी बरामद किए. वह नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश भी है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नॉर्थ ईस्ट जिले के नंद नगरी इलाके में अवैध शराब की सप्लाई करता है. अवैध शराब की सप्लाई करने के लिए वो दोपहिया वाहन खासकर स्कूटी की चोरी करता था. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो अन्य स्कूटी भी बरामद की हैं. आरोपी राजेश की 31 आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाई गई है. वह उत्तर पूर्वी जिले के नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश भी हैं.