भारत

फिल्म सिटी से सीधा जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे, बोर्ड बैठक में 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर

फिल्म सिटी से सीधा जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे, बोर्ड बैठक में 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर

अमर सैनी

नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक में 33 आम प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें कई मुद्दों पर आम समेत के साथ इसे पारित किया गया। जिसमें फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से सीधा जोड़ने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। बोर्ड की बैठक में फिल्म सिटी पर नया 75-75 मीटर के इंटरचेंज बनेंगे। यहां जाने के लिए बड़ी गाड़ियों के लिए सुविधा होगी। अभी औद्योगिक सेक्टर एक्सेस है। इससे वहां असुविधा होती है। प्राधिकरण के भूखंड सरेंडर करने पर आवंटी को प्राधिकरण पैसा छह फीसदी ब्याज के साथ वापस करेगा।
एनवर्ट और सुपरटेक कंपनी के द्वारा यमुना प्राधिकरण का पैसा नहीं देने पर आवंटन रद किया। दोनों 900 एकड़ के प्लाट हैं। मिक्स लैंड यूज और डाटा सेंटर पार्क की योजना को शासन स्तर पर अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। बिल्डर पर सुपर टेक प्लाट सेक्टर-17 में छह से सात आवंटियों का कोई बकाया नहीं है। इनको रजिस्ट्री करने के लिए अनुमोदन कर दिया है। बैठक में आवासीय ग्रुप हाउसिंग टाउनशिप में निर्माण कार्य के लिए 31 दिसंबर तक के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है। ईस्टर्न पेरिफेरल का एनएचएआई को जो काम दिया गया है, उसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। काम यमुना प्राधिकरण करेगा। इंटरचेंज और वीआईपी प्रवेश एनएचएआई करेगा। 81वीं बोर्ड बैठक में यमुना प्राधिकरण के नए और पुराने सेक्टर जो 25 एकड़ से अधिक के हैं, उनमें प्राथमिकता रहेगी देश की बड़ी कंपनी भाग लें। इससे विश्वस्तरीय टाउन शिप बनेगी। इंजीनियरिंग का रखरखाव भी होगा।

बोनी कपूर व अन्य फिल्म अभिनेता के भी शामिल होने की उम्मीद
यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का कंसेशन एग्रीमेंट 27 जून को किया जाएगा। इस दौरान औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर व अन्य अधिकारी मौजूद होंगे। इसके साथ ही निर्माता निर्देशक बोनी कपूर व अन्य फिल्म अभिनेता के भी शामिल होने की उम्मीद है।

पहले चरण में 230 एकड़ में होगा विकसित
यीडा (YEIDA) क्षेत्र में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी परियोजना है। इसकी कुल लागत करीब दस हजार करोड़ है। पहले चरण में 230 एकड़ में इसे विकसित किया जा रहा है। इस पर करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। फिल्म निर्माण के साथ ही यह पर्यटन का केंद्र भी बनेगी।

सात जोन में विकसित होने वाली फिल्म सिटी में प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें ध्वनि व प्रकाश के विशेष प्रभाव वाले स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, के अलावा माल, विला आदि भी शामिल हैं। फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए 90 साल का दिया लाइसेंस
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने फिल्म सिटी के लिए 90 साल का लाइसेंस दिया है। प्राधिकरण को नौवें साल से ग्रोस राजस्व का 18 प्रतिशत आमदनी होना शुरू होगी। प्राधिकरण को उम्मीद है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी यीडा क्षेत्र में निवेश आकर्षण को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button