भारत

कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने का शख्स है गाजियाबादी

कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने का शख्स है गाजियाबादी

अमर सैनी

गाजियाबाद दिल्ली में शुक्रवार को प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने का शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपी गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गाजियाबाद पुलिस ने फरवरी 2024 में शब-ए-रात पर इबादत के दिन आरोपी को मस्जिद में घुसकर बवाल मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

टीला मोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला दक्ष चौधरी हिंदू रक्षा दल (एचआरडी) से भी जुड़ा है। अब दक्ष की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में वह भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ मंच साझा करते नजर आ रहा है। विपक्ष का आरोप है कि दक्ष को बीजेपी ने कन्हैया के प्रचार के लिए भेजा था।कन्हैया को थप्पड़ मारने की घटना के बाद भीड़ ने आरोपी दक्ष की पिटाई कर दी। इस पूरे प्रकरण के बाद दक्ष ने एक वीडियो जारी किया है।
इसमें दक्ष ने कहा- भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है जैसे नारे लगाने वाले कन्हैया को हम दोनों ने थप्पड़ मारा है। जब तक हम जैसे सनातनी जीवित हैं, भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता। जो कहा गया वही किया। उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया वीडियो में दक्ष ने यह भी कहा है कि हमने यह काम किसी संगठन के कहने पर नहीं किया है। हमारा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। हमने देशवासियों की आहत भावनाओं का बदला लिया है।

विवादों से पुराना नाता
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित गरिमा गार्डन में मदीना मस्जिद है। 26 फरवरी की रात यहां कई मुस्लिम लोग शब-ए-रात पर इबादत के लिए इकट्ठा हुए थे। आरोप है कि रात करीब 12.42 बजे हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी अन्नू चौधरी और दक्ष चौधरी दो अन्य लड़कों के साथ जूते पहनकर मस्जिद में घुस आए। नमाज पढ़ रहे लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। कहा- भाग जाओ यहां से, तुम नमाज नहीं पढ़ सकते। थाना टीला मोड़ पुलिस ने इस मामले में अन्नू चौधरी और दक्ष चौधरी को आईपीसी की धारा 153ए, 295, 295ए, 323, 504, 506 के तहत गिरफ्तार भी किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button