Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े पार्क में टहलने गए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े पार्क में टहलने गए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा शहर को हाइटेक सिटी कहा जाता है पर क्राइम की बात की जाए तो बदमाशों को नहीं है पुलिस का डर। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है जहां पार्क में टहलने गए एक बुजुर्ग की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। स्टेलर जीवन सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कर बदमाश आसानी से फरार हो गए। सोसाइटी में आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
डीसीपी सेंट्रल जॉन सुनीति ने बताया कि करीब आज सुबह 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेलर जीवन पार्क सोसाइटी के सामने ग्रीन बेल्ट में एक बुजर मृतक अवस्था में पाया गया जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा डीसीपी सेंट्रल जॉन सुनीता का कहना है कि बुजुर्ग के सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई हालांकि लोकल पुलिस व आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे पुलिस द्वारा मृतक के परिवार से संपर्क आगे की कार्यवाही की जा रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।