परिवार पर नशीला पदार्थ छिड़ककर लाखों की चोरी
परिवार पर नशीला पदार्थ छिड़ककर लाखों की चोरी
अमर सैनी
नोएडा। बोड़ाकी गांव में दो बदमाशों ने परिवार के सदस्यों पर नशीला पदार्थ छिड़ककर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। घटना से पहले बदमाशों ने पालतू कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 17 घंटे बाद मामले में केस दर्ज किया। सूरजपुर की जुनपत चौकी और दादरी की वीआईटी चौकी की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
बोड़ाकी गांव निवासी अरुण कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को वह किसी काम से बाहर गए थे। घर पर उनकी पत्नी, बेटी और बीमार पिता सो रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने पालतू कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद महिलाओं पर नशीला पदार्थ छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया और घर में रखे 25 हजार रुपये और महिलाओं के कानों से बालियां चोरी कर लीं। शोर मचाने पर बदमाश कुछ सामान रास्ते में छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने रात करीब सवा एक बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामला सूरजपुर की जुनपत चौकी और दादरी की वीआईटी चौकी के बीच सीमा विवाद में उलझा रहा। इस मामले में एसीपी दादरी अमित प्रताप का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर दादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सीमा विवाद की जानकारी जानकारी में नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।