इस साल सावन में पांच सोमवार, मंदिरों में तैयारियां शुरू
इस साल सावन में पांच सोमवार, मंदिरों में तैयारियां शुरू
अमर सैनी
नोएडा। सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसी दिन सावन महीने का पहला सोमवार भी होगा। पहले सोमवार से ही शहर के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू हो जाएगा। इसके लिए शहर के शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-20 श्री हनुमान मंदिर, लाल मंदिर और सेक्टर-44 स्थित शिव शक्ति मंदिर समेत सभी मंदिरों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सनातन धर्म मंदिर के पुजारी हरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि सावन में मंदिर कमेटियों की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसे लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की विशेष स्तुति और शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, हर सोमवार को विशेष आरती और कीर्तन का भी आयोजन होगा। महादेव के भक्त लाएंगे जल
सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहता है। भगवान महादेव के भक्त हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से जल लेकर आते हैं। वहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए शिविर लगाने की तैयारी में संचालक स्थान का चयन करने के साथ ही अनुमति लेने में जुटे हैं। कांवड़ श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर साल जिले में शिविर लगाए जाते हैं। पुलिस ने शिविर संचालकों से अनुमति लेने का अनुरोध किया है। ताकि पुलिस टीम समय पर शिविर का निरीक्षण कर सके और आवेदकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
-सोमवार से शुरू, सोमवार को समाप्त
सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है और इसी दिन से सावन माह की शुरुआत हो रही है। साथ ही इस बार सावन माह में यह शुभ संयोग बन रहा है कि सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है और समापन भी सोमवार को ही हो रहा है। सावन माह 22 जुलाई सोमवार से शुरू होकर 19 अगस्त सोमवार को समाप्त होगा। इस बार सावन में पांच सावन सोमवार व्रत पड़ेंगे, जिन्हें अत्यंत शुभ माना जाता है।