दिल्ली
Delhi Crime: पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 37 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 37 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 37 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ है . पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शशि गार्डन निवासी 38 वर्ष योगराज के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि पांडव नगर थाना पुलिस की टीम शशि गार्डन में गश्त कर रही थी . इस दौरान संदिग्ध हालत में प्लास्टिक का बैग लेकर बैठे शख्श की जांच की गई तो उसके पास से 37 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ इसके बाद आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के साथ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.