Panchayat 4: फुलेरा में सज गया चुनावी मैदान, प्रधान जी और भूषण में होगा जोरदार घमासान; ‘पंचायत 4’ का टीजर जारी
Panchayat 4 के चौथे सीजन का टीजर जारी, फुलेरा गांव में चुनावी घमासान का दृश्य। प्रधान जी और भूषण के बीच होने जा रहा है कड़ा मुकाबला, जानें टीजर के बारे में।

Panchayat 4 के चौथे सीजन का टीजर जारी, फुलेरा गांव में चुनावी घमासान का दृश्य। प्रधान जी और भूषण के बीच होने जा रहा है कड़ा मुकाबला, जानें टीजर के बारे में।
Panchayat 4 का टीजर हुआ जारी
प्राइम वीडियो के सबसे पसंदीदा शो पंचायत के चौथे सीजन का टीजर हाल ही में जारी किया गया है। इस बार फुलेरा गांव में प्रधानी के चुनाव की तैयारी हो रही है। प्रधान जी के खिलाफ भूषण, जो पहले भी चुनौती बनकर सामने आ चुका था, एक बार फिर मैदान में है। अब देखना यह है कि क्या इस बार भूषण प्रधान जी पर भारी पड़ेगा या फिर प्रधानी का ताज प्रधान जी के सिर ही रहेगा।
Panchayat 4 टीजर में सभी किरदारों की झलक
टीजर में शो के सभी प्रमुख किरदारों की एक-एक झलक दिखाई गई है, जिसमें सचिव जी, प्रह्लाद चाचा, बिनोद, भूषण, भूषण की पत्नी, रिंकी और असल प्रधान जी (रिंकी की मम्मी) शामिल हैं। टीजर की शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है, जिसमें कहा जाता है, “भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव।” इसके बाद फुलेरा में होने वाले चुनाव का माहौल दिखाया गया है।
Panchayat 4 टीजर का अंत
टीजर का अंत भूषण की पत्नी के एक डायलॉग से होता है: “रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलते हैं।”
Panchayat 4: सीजन 4 का रिलीज डेट
पंचायत सीजन 4 2 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। इससे पहले इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं, जो कि सुपरहिट रहे हैं। एक साल बाद ही मेकर्स ने इस शो का नया सीजन लाने का निर्णय लिया है। सीजन 4 में पुरानी कास्ट के साथ दर्शकों को फिर से मजेदार कहानी देखने को मिलेगी।
Panchayat 4: वेव्स समिट में पहली झलक
हाल ही में मुंबई में आयोजित वेव्स समिट में पंचायत के सीजन 4 की पहली झलक दिखाई गई थी। इस दौरान शो के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार भी मौजूद थे।