पांच सौ उद्योगों समेत 20 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली
पांच सौ उद्योगों समेत 20 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली

अमर सैनी
नोएडा। पांच सौ उद्योगों समेत 20 हजार उपभोक्ताओं की बिजली की समस्या अब दूर हो जाएगी। ट्रांसमिशन का नया विद्युत उपकेंद्र शुरू हो गया है। इससे फेज दो क्षेत्र की एनएसईजेड, हौजरी कॉम्प्लेक्स की करीब 500 औद्योगिक इकाईयों समेत 82, 83, 93, 92 व गेझा समेत आसपास के गांवों व सोसाइटियों में निर्बाध बिजली मिलेगी। करीब दो साल से बन रहे भंगेल एक्सटेंशन को शुरू करा दिया गया है। फिलहाल यहां 63 एमबीए के एक ट्रांसफार्मर को फंक्शनल किया गया है। आगामी दस से पंद्रह दिनों में इतनी ही क्षमता का एक और ट्रांसफार्मर चालू कर दिया जाएगा।
अन्य सोर्स से भी जुड़ेंगे उपकेंद्र
इस क्षेत्र में मौजूद सभी उपकेंद्रों को अन्य सोर्स से भी जोड़े जाएंगे। जिससे सभी उपकेंद्र आपस में कनेक्ट रहेंगे। किसी एक उपकेंद्र में तकनीकी खराबी या आपूर्ति से संबंधित किसी तरह की गड़बड़ी आती है तो दूसरे सोर्स से उपभोक्ताओं को आपूर्ति देने का प्रयास किया जाएगा।
अगले सप्ताह शुरू हो सकता है मेट्रो डिपो
अगले सप्ताह ग्रेटर नोएडा के मेट्रो डिपो के पास 220 केवीए का विद्युत उपकेंद्र शुरू हो जाएगा। फिनिशिंग और टेस्टिंग का काम चल रहा है। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कम से कम समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
वर्जन
नए उपकेंद्र शुरू होने से भंगेल के आसपास स्थित औद्योगिक सेक्टर व आवासीय सेक्टरों में विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। उपभोक्ताओं को विद्युत किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। इसे अन्य सोर्स से जोड़ने पर भी काम होगा।
– राजीव मोहन, मुख्य अभियंता नोएडा जोन।