उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Traffic Problem: जेवर–टप्पल मार्ग की जर्जर हालत से बढ़ा हादसों का खतरा, लोगों में नाराजगी तेज

Noida Traffic Problem: जेवर–टप्पल मार्ग की जर्जर हालत से बढ़ा हादसों का खतरा, लोगों में नाराजगी तेज

नोएडा। जेवर–टप्पल मार्ग की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और अब यह मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बनकर लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। सड़क पर जगह–जगह बड़े–बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनसे गुजरना वाहनों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। सुबह–शाम के व्यस्त समय में बाइक, ऑटो, ई–रिक्शा और कार चालक रेंगते हुए सड़क पार करते हैं, जिससे जाम की स्थिति भी बनी रहती है। सड़क पर डामर पूरी तरह उखड़ चुका है, जिसके कारण फिसलकर गिरने और वाहन पलटने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं।

यह सड़क जेवर, टप्पल और अलीगढ़ को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री, छात्र और स्थानीय निवासी आवाजाही करते हैं। छात्रों को स्कूल पहुंचने में देर होती है और मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खराब सड़क की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान दोपहिया वाहनों को झेलना पड़ रहा है। कई बार गड्ढों से बचते समय ई–रिक्शा व बाइक के पलटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से सड़क की मरम्मत नहीं की गई है और न ही कोई निर्माण कार्य चल रहा है। लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से जेवर–टप्पल मार्ग की तत्काल मरम्मत और पूरी सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके।

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क नहीं सुधारी गई, तो गंभीर हादसे सामने आ सकते हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने चेतावनी दी है कि जल्द सुधार न होने पर वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button