उत्तर प्रदेशराज्य

Noida road accident: तेज रफ्तार मिनी बस की टक्कर से महिला मजदूर की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

Noida road accident: तेज रफ्तार मिनी बस की टक्कर से महिला मजदूर की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की 60 मीटर चौड़ी सड़क पर रोनिजा गांव के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित मिनी बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार नगला श्रीगोपाल और नगला पदम सिंह गांव के रहने वाले मजदूर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव का कार्य कर रहे थे। ये सभी मजदूर एक ठेकेदार के अधीन काम करते थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। मंगलवार सुबह नगला पदम सिंह गांव निवासी 56 वर्षीय नेमवती पत्नी नेत्रपाल, नगला श्रीगोपाल गांव निवासी रामावतार, महावीर, जगवती और सुमित्रा ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान रोनिजा गांव के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर सवार सभी मजदूर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नेमवती की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां देर रात इलाज के दौरान नेमवती ने दम तोड़ दिया। अन्य चार घायलों का जिम्स अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने हादसे के बाद मिनी बस को जब्त कर लिया है और चालक मुकेश, निवासी गांव कनारसी, दनकौर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button