
न्यू बॉर्न चाइल्ड बेबी केयर सेंटर में आगजनी की घटना के बाद नवजात बच्चों के परिजन तलाश मेंभटक रहे
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के न्यू बॉर्न चाइल्ड बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बाद नवजात बच्चों के परिजन उनकी तलाश में कभी जीटीबी अस्पताल तो कभी ईस्ट दिल्ली एडवांस एनआईसीयू सेंटर में भटक रहे हैं. 5 बच्चों का इलाज चल रहा है जिनके पेरेंट्स उनकी छुट्टी होने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि कुछ ऐसे भी माता-पिता हैं, जिनको अभी तक उनके बच्चों के बारे में पता नहीं चला है. साथ ही उन्हें अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. बाहर पुलिस तैनात है. उनसे बच्चों की डिटेल मांगी जा रही है. उसके बाद ही उन्हें अंदर जाने देने की बात कही जा रही है.